गुजरात सरकार ने संशोधित PMJAY-MA योजना की शुरुआत की, 10 लाख का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा कवर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने मंगलवार को संशोधित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) योजना की शुरुआत की जिसके तहत अब राज्य के लोगों को पांच लाख रुपये के बजाय 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में अपने कार्यालय से संशोधित स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मंगलवार से गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए के तहत लाभार्थियों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। इस प्रकार पूर्व में पांच लाख के बीमा कवर को दो गुना कर दिया गया है। केंद्र की पीएमजेएवाई को आम तौर पर आयुष्मान भारत योजना के नाम से जाना जाता है जबकि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अमृतम (एमए) योजना के लिए एमए का इस्तेमाल किया जाता है और दोनों योजनाओं को समायोजित कर दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा फरवरी में पेश बजट में वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने पीएमजेएवाई-एमए योजना के तहत बीमा कवर पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की थी और अब इसे लागू किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News