one rupee note: 1 रुपये के नोट के बदले मिलेंगे 10 लाख! सामने आई बड़ी खबर

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोचिए ज़रा… अगर किसी ने आपसे कहा कि आपके पास रखा हुआ एक रुपये का पुराना नोट लाखों का इनाम दिला सकता है – तो क्या आप यकीन करेंगे? मुंबई के एक बीमा कंपनी कैशियर ने किया और नतीजा हुआ 10 लाख रुपये से ज़्यादा की ठगी। सोशल मीडिया पर दिखे एक आकर्षक विज्ञापन ने न सिर्फ उनके होश उड़ाए, बल्कि उनके बैंक बैलेंस को भी हल्का कर दिया।

घटना की शुरुआत 23 फरवरी को हुई, जब शिकायतकर्ता सोशल मीडिया पर रील्स देख रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक विज्ञापन पर पड़ी, जिसमें दावा किया गया था कि 1 रुपये का नोट लाने वाले को 4.53 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। विज्ञापन में दिए गए एक व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करने के बाद उनकी बातचीत शुरू हुई एक शातिर ठग ‘पंकज सिंह’ से, जिसने खुद को सिक्कों की दुकान का कर्मचारी बताया।

इसके बाद शुरू हुआ जालसाजी का सिलसिला – फॉर्म भरवाना, रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 6,160 रुपये वसूलना और हर बार इनाम की राशि बढ़ाकर पीड़ित से पैसे निकलवाना। एक और फर्जी व्यक्ति 'अरुण शर्मा' से मिलवाकर ठगों ने RBI के नाम पर नकली इनाम पत्र तक भेज दिया। इसी तरह अलग-अलग बहानों से 10.38 लाख रुपये कैशियर से ठग लिए गए।

होश तब आया जब ठगों ने आखिरी बार कहा – "अगर 6 लाख और दे दो, तो इनाम 25 लाख रुपये कर देंगे!" इसके बाद पीड़ित ने पश्चिम साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह घटना उन लोगों के लिए चेतावनी है जो सोशल मीडिया पर दिखने वाले "जल्दी अमीर बनने" के चक्कर में फंस जाते हैं। क्योंकि अक्सर ऐसे सपने, बैंक खाते को खाली कर जाते हैं!

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News