गुजरात चुनाव परिणाम 2017: गलत भविष्यवाणी के लिए योगेन्द्र यादव ने खेद महसूस किया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 01:07 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर स्वराज इंडिया के नेता और चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार गुजरात की सत्ता में कांग्रेस की वापसी होगी लेकिन सोमवार को आए नतीजों में भाजपा ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। चुनावों को लेकर अनुमान गलत होने योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर खेद जताया है। साथ ही उन्होंने ईवीएम को दोषी ठहराने को गलत बताया। 


उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए एक बड़ी हार की भविष्यवाणी की थी। यादव ने तीन संभावित परिदृश्य दिए थे, जिनमें से सभी ने कांग्रेस के लिए जीत की भविष्यवाणी की थी। कांग्रेस को 92 सीटें जीतने की उम्मीद थी, जबकि भाजपा 86 सीटों की। वोट दोनों पार्टियों का हिस्सा 43 प्रतिशत होने की संभावना थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News