गुजरात चुनाव: गिर जंगल से सिर्फ एक वोटर ने डाला वोट, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 03:11 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण में दक्षिण और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के 19 जिलों की 89 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। वहीं गिर सोमनाथ जिले के गिर जंगल के भीतर बानेज में केवल एक मतदाता वाले मतदान केंद्र पर स्थानीय मंदिर के महंत भरतदास ने भी मतदान किया। बता दें कि महंत भरतदास सोमनाथ जिले के बानेज गांव के एकमात्र वोटर हैं।
PunjabKesari
बानेज गांव गिर के जंगलों के बीच एक एतिहासिक तीर्थ स्थल है। यह तीर्थ स्थल मशहूर गिर सेंचुरी के अंदर आता है।  महतं भरतदास इस मंदिर में रहते हैं। इसी लिए उनके लिए हर बार यहां पोलिंग बूथ बनता है। चुनाव आयोग 2002 से ऐसे ही पोलिंग बूथ उनके लिए लगाया जाता है और वहां पूरा दिन पांच चुनाव अधिकारी मौजूद रहते हैं ताकि मंहत किसी भी समय आकर अपना मत डाल सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News