गुजरात चुनावः सबसे उम्रदराज 126 की वोटर ने डाला वोट, बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 03:49 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इसी चुनाव के साथ उपलेटा गांव की अजीबेन ने भी रिकॉर्ड बनाया। दरअसर अजीबेन राज्य की सबसे उम्रदराज 126 साल की हैं। उनको पिछले दिनों मतदान प्रोत्साहन के लिए ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था। इतनी उम्र होने के बाद उनमें वोट डालने का उत्साह अलग ही नजर आया।
PunjabKesari
126 साल की होने के बाद भी अजीबेन अभी भी चलती-फिरती हैं। अपने सारे काम खुद ही करती हैं और आज तक उन्होंने अस्पताल का मुंह तक नहीं देखा है।  अजीबेन बेटों-बेटियों, पोतों-पोतियों से भरे 65 सदस्यों के परिवार के साथ रहती है। मतदान के बारे में अजी बेन का कहना है कि देश के हित में एक नागरिक का यह सबसे बड़ा योगदान होता है। इसलिए चुनाव के दौरन मतदान तो करना ही चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News