गुजरात: कच्छ में समुद्र किनारे मिला 150 करोड़ रुपए का ड्रग्स

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 05:54 AM (IST)

भुजः गुजरात में पश्चिम कच्छ में दो दिन में समुद्र किनारे मादक पदार्थ के कुल 43 पैकेट लावारिस पड़े मिले। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि नारायण सरोवर क्षेत्र मे बीएसएफ की टीम को गस्त के दौरान मादक पदार्थ के 19 पैकेट कल और आज दस पैकेट कुल 29 पैकेट समुद्र किनारे लावारिस पड़े मिले हैं। क्रिक इलाके में बरामद बोरे से 3 अलग-अलग तरह के मादक पदार्थ मिले हैं, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसी तरह एसओजी की टीम ने गस्त के दौरान आज जखौ मरीन क्षेत्र में जगथडा के निकट समुद्र किनारे लावारिस पड़े दस पैकेट और कोठारा क्षेत्र में चार कुल 14 चरस के पैकेट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दस दिन में पश्चिम कच्छ में नारायण सरोवर से मुंद्रा समुद्र किनारे से 150 पैकेट से अधिक लावारिस बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News