गुजरात के CM का बड़ा ऐलान, 1600 स्कूलों को मिलेगी ये सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात के CM विजय रूपाणी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि ज्ञानकुंज परियोजना के अंतर्गत कक्षा 7वीं व 8वीं क्लास वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित 1609 प्राथमिक विद्यालयों में ई-क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी। इतना हीं नहीं उन्होंने  कहा इस व्यवस्था से प्रोजेक्टर, स्मार्ट बोर्ड, कैमरे, लैपटॉप, स्पीकर और वाई-फाई राउटर से लैस होंगी। उन्होंने कहा आजकल बच्चों का ध्यान पढ़ाई में कम और टीवी देखने में ज्यादा होता है। वह पढ़ाई इतनी नहीं करते जितनी देर वह घंटो टीवी के सामने बैठे रहते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कभी सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखते रहते है। एक कारण यह भी हैं टीवी ऑडियो-विजुअल माध्यम है। ये समझने मे भी आसान है। इस कारण राज्य सरकार ने फैसला किया है कि बच्चों को पढ़ाई में रुचि लेने के लिए, ब्लैकबोर्ड को स्क्रीन में बदल दिया जाए जहां इतिहास और भूगोल जैसे विषयों की जानकारी दी जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News