Gujarat Cabinet 2.0: हर्ष संघवी ने ली Deputy CM के लिए शपथ, रिवाबा जडेजा समेत 19 नए चेहरे हुए कैबिनेट में शामिल, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात में आज यानि 17 अक्टूबर को नए मंत्रियों ने शपथ ली है। इसी के साथ वहां के सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार का बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। यह शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया।
यहां पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने हर्ष संघवी को Deputy CM पद की शपथ दिलाई।
इसी के साथ क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा सहित कुल 19 नए मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिससे कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है।
युवाओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बीजेपी ने इस फेरबदल में युवाओं को ज्यादा जिम्मेदारी देकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा है। यह मंत्रिमंडल विस्तार स्पष्ट रूप से 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।
हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम: हर्ष संघवी ने गुजरात के नए उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें कैबिनेट में जैन (लघुमति) समुदाय के प्रतिनिधित्व के तौर पर भी स्थान मिला है।
जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का रखा ध्यान
इस बड़े राजनीतिक फेरबदल में पार्टी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन (Regional Balance) का खास ध्यान रखा है, ताकि राज्य के सभी हिस्सों में बीजेपी की पकड़ मजबूत हो सके। विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार कुछ पूर्व कांग्रेस नेताओं को भी बीजेपी में शामिल होने के बाद मंत्री बनने का मौका मिला है, जिससे टीम में नई ऊर्जा आएगी और सरकार के कामकाज में नयापन आएगा। यह टीम बदलाव पार्टी को भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद करेगा।