कांग्रेस कार्यालय के सामने तैयार हुआ गुजरात भवन,  पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नयी दिल्ली में गुजरात सरकार द्वारा निर्मित ‘गर्वी गुजरात भवन’ का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के ठीक सामने बने इस नए भवन में योग केंद्र, सम्मेलन कक्ष, पुस्तकालय, रेस्तरां और जिम जैसी सुविधाएं हैं।

PunjabKesari

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने 25 सितंबर 2017 को इसकी नींव रखी थी अब ठीक 2 साल बाद गणेशोत्सव के दिन पीएम इसका उद्घाटन करेंगे। बता दें किे दिल्ली में ‘गुजरात भवन’ पहले से था, लेकिन बदलते समय और जरूरतें तथा मांग बढ़ने के मद्देनजर नया गर्वी गुजरात भवन बनाया गया है। केंद्र सरकार ने भवन के लिए 7066 वर्ग मीटर जमीन मुहैया कराई जिसके लिए गुजरात सरकार ने भुगतान किया। 

PunjabKesari

पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सबसे सुंदर इमारत को बनाने का खर्च 132 करोड़ हुआ है। नए गुजरात सदन में 19 सूट रूम, 59 अन्य रूम, बिज़नेस हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, मीटिंग रूम, 4 लाउंज, लाइब्रेरी, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, डाइनिंग हॉल और 2 मीडिया रूम के साथ 7 मंजिला इस इमारत में और 2 अंडरग्राउंड कार पार्किंग सुविधा भी होगी यानी कि कुल मिलाकर 9 मंजिला सबसे सुंदर इमारत खड़ी की गई है। गुजरात के इस नए सदन के इमारत के निर्माण कार्य के लिए पत्थर धौलपुर और आगरा से लाए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News