गुजरात: BJP सांसद के साथ मंच पर बैठा दिखा बिलकिस बानो केस का दोषी
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 01:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साल 2002 के बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों में से एक, राज्य के दाहोद जिले के लिमखेड़ा में एक सरकारी कार्यक्रम में भाजपा सांसद जसवंत भाभोर और उनके विधायक भाई शैलेश भाभोर के साथ मंच पर दिखा। गुजरात की छूट नीति के तहत उसे पिछले साल रिहा किया गया था। दोषी शैलेश भट्ट से जब सवाल किया गया कि क्या वह शनिवार को संपन्न कार्यक्रम में शामिल हुआ था, तो उसने कहा कि वह वहां पूजा के लिए गया था, लेकिन उसने इस संबंध में और ब्योरा नहीं दिया।
शैलेश भाभोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें भट्ट को देखा जा सकता है। उस तस्वीर के साथ भाभोर ने करीब 101.89 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कडाना बांध पाइपलाइन परियोजना की नींव रखने के कार्यक्रम का जिक्र किया था। भट्ट ने कहा कि मैं वहां पूजा के लिए गया था।" दाहोद जिला सूचना विभाग द्वारा जारी एक तस्वीर में भट्ट को आदिवासी मामलों के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जसवंत भाभोर के बगल में खड़ा देखा जा सकता है।
साल 2002 में गुजरात में हुए दंगे के समय बिलकिस बानो के साथ दंगाइयों ने सामूहिक बलात्कार किया था और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अदालत ने 21 जनवरी 2008 को भट्ट सहित 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके बाद सभी 11 दोषी गोधरा उप-कारागार में बंद थे और पिछले साल 15 अगस्त को उन सब को रिहा कर दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

शिक्षा विभाग ने बैचवाइज भर्ती किए 45 TGT, अधिकतर शिक्षक हैं उम्रदराज

कोरोना संक्रमण से मंडी जिले में महिला की मौत, राज्य में इतने आए नए पॉजिटिव केस

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार