गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने पूछा PM मोदी से 13वां सवाल

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी गुजरात को लेकर एक के बाद एक सवाल पूछ रहे हैं। आज राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी से 13वां सवाल पूछा है। इस सवाल में राहुल ने पीएम को मौनसाहब कहकर तंज कसा और पूछा कि उन्होंने किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार। 

राहुल ने लिखा कि कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लंबी है लिस्ट और मौनसाहब से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?

बता दें कि राहुल पिछले तीन दिनों से रोज सुबह पीएम मोदी से गुजरात से संबंधित एक सवाल पूछते हैं। कांग्रेस ने गुजरात चुनाव को लेकर यह नई रणनीति बनाई है। राहुल रोज नए सवाल के साथ आकड़ें भी रख रहे हैं। फिलाहल भाजपा और मोदी की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना होगा कि भाजपा किस अंदाज में राहुल पर पलटवार करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News