गुजरात विधानसभा में जमकर हुई हाथापाई, कांग्रेसी विधायक का पैर टूटा

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 03:14 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात विधानसभा में आज सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी तथा मुख्य विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों के बीच मारामारी की घटना में एक महिला मंत्री समेत कम से कम चार विधायक घायल हो गए जबकि कांग्रेस के दो विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। गत 20 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान लगातार आक्रामक रूख दिखा रहे कांग्रेस के विधायक परेश धानाणी प्रश्नकाल के दौरान किसानों से जुडा एक प्रश्न पूछ रहे थे जिसका जवाब जब कृषि मंत्री चिमनभाई सापरिया दे रहे थे और इसी दौरान 1995 के पूर्व कांग्रेस शासन का जिक्र कर रहे थे। सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की ओर से दिए गए जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। इसी बीच कुछ कांग्रेसी विधायक मंत्री निर्मलाबेन की ओर बढ़े। दोनों तरफ से शोरगुल होने के बीच निर्मला बेन को हाथ में चोट लगी तो कांग्रेस विधायक बलदेवजी का पैर जख्मी हो गया। 

जबरदस्त हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई लेकिन फिर भी हंगामा जारी रहा। बाद में अध्यक्ष ने धानाणी और ठाकोर को 31 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के दौरान निलंबित कर दिया। उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा कांग्रेस के सदस्यों के व्यवहार की कडी निंदा की। उधर कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है।  ज्ञातव्य है कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके मद्देनजर यह आखिरी बजट सत्र पहले दिन से ही हंगामी बना हुआ है। कांग्रेस ने पहले दिन से ही नलिया दुष्कर्म कांड को लेकर जबरदस्त विरोधी रूख दिखाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News