''हैलो MLA, आप इसकी सच्ची हकदार हैं...'' पत्नी रिवाबा की जीत से गदगद हुए क्रिकेटर रविंद्र जडेजा

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  गुजरात विधानसभा 2022  में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर जहां पीएम मोदी खुशी के मारे गदगद होते दिखाई दिए वहीं राज्य में अपनी अपनी सीट से जीतने वाले उम्मीदवारों के चेहरे भी खुशी से भरपूर दिखे। वहीं इस बीच गुजरात की हाॅट सीट जामनागर की बात करें तो यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा खड़ी हुई जो भारी मतो जीतीं इस पर पति  रविंद्र जडेजा भी खुशी से फूले नहीं समाए। 
 
रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया और  रिवाबा को 88,835 वोट मिले, जबकि करशनभाई ने 35265 वोट पाया। 

ऐसे में रिवाबा की जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जताते हुए रिवाबा को बधाई दी । जडेजा ने ट्ववीट किया, 'हैलो MLA, आप इसकी सच्ची हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है. मैं सभी लोगों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. आशापुरा माता से विनती है. जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे। जय माताजी।'

 बता दें कि पत्नी को जिताने के लिए क्रिकेटर जडेजा ने  रिवाबा की जीत के लिए पूरी ताकरत झोंक दी थी। उन्होंने जमकर रोड़ शो किए।   उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि जिस तरह से मैं बल्ले से धमाल मचाता हूं। उसी तरह रिवाबा भी आपके क्षेत्र का विकास करने में कामयाब होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News