गो एयर की उड़ान ने की आपात लैंडिंग, 185 लोग थे सवार

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 10:55 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली निजी एयरलाइन गो एयर की एक उड़ान को आज तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक घंटे के भीतर ही दोबारा यहां आपात लैंङ्क्षडग करनी पड़ी।  

तकनीकी गड़बड़ी के चलते पॉयलट ने मांगी विमान उतारने की इजाजत 
हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि गो एयर की अहमदाबाद-कोलकाता उड़ान संख्या जी8-532 में इसके चालक दल के सदस्य समेत कुल 185 लोग सवार थे। सुबह पांच बज कर 59 मिनट पर यहां से उड़ान भरने के बाद यह एयरबस 320 विमान सवा छह बजे जब लगभग 150 किमी की दूरी पर था तो पॉयलट ने तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देते हुए वापस उतरने की इजाजत मांगी और विमान छह बज कर 40 मिनट पर सकुशल यहां उतर गया। इसे बाद में आठ बज कर 36 मिनट पर दोबारा रवाना किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News