गुजरात: कार का टायर फटने के बाद बस से टकराई, 6 लोगों की मौत और 10 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 12:35 AM (IST)

राजकोटः गुजरात के राजकोट जिले में गोंडल के पास मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी दिशा से आ रही राज्य परिवहन निगम की बस से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। 

पुलिस ने कहा कि हादसे में तीन महिलाओं, दो पुरुषों और नौ साल के एक बच्चे की मौत हुई है जो दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार थे। पुलिस के अनुसार, एक अन्य बच्चे को गंभीर चोट आई है तथा उसका उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News