गुजरातः 16 कांग्रेसी विधायक पूरे बजट सत्र से सस्पेंड, राहुल गांधी के समर्थन में कर रहे थे नारेबाजी
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के 17 में से 16 विधायकों को सोमवार को गुजरात विधानसभा से बजट सत्र की शेष अवधि के लिए 29 मार्च तक निलंबित कर दिया गया। ये सभी विधायक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इमरान खेड़ावाला और जेनीबेन ठाकोर समेत मुख्य विपक्षी दल के कुछ विधायक मार्शल द्वारा बाहर कर दिए गए क्योंकि वे आसन के समक्ष बैठ गए और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बावजूद अपनी सीट पर वापस नहीं लौटे। अनंत पटेल को छोड़कर कांग्रेस के बाकी 16 विधायक सोमवार को सदन में मौजूद थे।
प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए दावा किया कि लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए उन्हें ‘‘भाजपा सरकार द्वारा चुप करा दिया गया है।''
उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ‘‘मोदी उपनाम'' संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया तथा दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद शुक्रवार को गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के सभी विधायक काले कपड़े पहनकर गुजरात विधानसभा पहुंचे।
अध्यक्ष शंकर चौधरी ने चावड़ा को यह कहते हुए बैठने को कहा कि प्रश्नकाल के दौरान चर्चा की अनुमति नहीं है और बाद में इस मुद्दे को उठाने के लिए कहा। इस दौरान कांग्रेस के अन्य विधायक आसन के पास पहुंचे और ‘‘मोदी-अडाणी भाई भाई'' के नारे लगाने लगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी से जुड़ी तस्वीरें भी प्रदर्शित कीं। विधानसभा अध्यक्ष की चेतावनी के बावजूद कांग्रेसी विधायकों के हंगामा जारी रखने पर 16 विधायकों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा