GT Force ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई रेंज, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 10:20 AM (IST)

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनी GT Force हाई और लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई रेंज लेकर आई है। इस रेंज में कंपनी ने 4 नए मॉडल्‍स लॉन्च किए हैं, जिनमें GT Vegas, GT Ryd Plus, GT Oneplus Pro और GT Drive Pro शामिल हैं। चलिए जानते हैं इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में...


GT Vegas

PunjabKesari
GT Vegas लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 1.5 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जिसे चार से पांच घंटे में चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 70 किलोमीटर तक चल सकता है और इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर की लोड कैपेसिटी 150 किलो है और इसकी सीट की ऊंचाई 760 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम और वजन 88 किलो है। GT Vegas इलेक्ट्रिक स्कूटर की  कीमत 55,555 हजार रुपये है।

GT Ryd Plus

PunjabKesari

GT Ryd Plus में 2.2 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी मिलती है।  इस स्कूटर को फुल चार्ज के बाद 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और लोड कैपेसिटी 160 किलो तक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट की ऊंचाई 680 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम और वजन 90 किलो है। GT Ryd Plus की कीमत 65,555 रुपये है।


GT Oneplus Pro

PunjabKesari

GT Oneplus Pro हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है और इसकी लोड कैपेसिटी 180 किलो तक है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी लीथियम ऑयन बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत 76,555 रुपये है।

GT Drive Pro

PunjabKesari

हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में दूसरा GT Drive Pro है। इसमें 2.5 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी और बीएलडीसी मोटर दी गई है। यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 110 किलोमीटर की रेंज के साथ ऑफर किया जाता है। इसकी लोड कैपेसिटी 180 किलो है और जीटी ड्राइव प्रो की सीट की ऊंचाई 800 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 200 एमएम और वजन 85 किलो है। इसे 84,555 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News