21-22 दिसंबर को GST Council Meeting: टैक्स दरों में बड़े बदलाव की तैयारी, बच्चों की पढ़ाई समेत ये चीज़ें होगी सस्ती!

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: GST काउंसिल की अगली बैठक की तारीख और स्थान तय हो गए हैं। यह महत्वपूर्ण बैठक 21 और 22 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिनमें जीएसटी दरों से जुड़ी संभावित बदलाव और कर रियायतें शामिल हैं।

200 आइटम्स पर हो सकती है चर्चा

बैठक में लगभग 200 उत्पादों पर लगने वाले जीएसटी दरों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। लंबे समय से चर्चा में रहे इंश्योरेंस से जुड़े मुद्दे भी बैठक का अहम हिस्सा हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाले जीएसटी को हटाने का फैसला लिया जा सकता है।

क्या हो सकते हैं बदलाव?

कुछ लक्जरी आइटम्स पर जीएसटी दर बढ़ने की संभावना है। 20 लीटर से अधिक के पैकेज्ड पानी पर 5% जीएसटी लगाया जा सकता है। इसके अलावा, 10,000 रुपये से कम कीमत की साइकिल पर भी 5% जीएसटी का प्रस्ताव किया गया है। बच्चों की एक्सरसाइज नोटबुक पर वर्तमान 12% टैक्स को घटाकर 5% किए जाने की उम्मीद है। दूसरी ओर, महंगे जूते और घड़ियों पर टैक्स दर को 28% तक बढ़ाया जा सकता है।

रेट स्लैब में बदलाव  

बैठक में 12% और 18% टैक्स स्लैब को मर्ज करने के प्रस्ताव पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। रेट रेशनलाइजेशन पर बनी मंत्री समूह (GoM) में कुछ राज्यों ने इसका विरोध जताया है, जिससे इस मुद्दे पर फैसला लेना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

बजट से पहले चर्चा

इस बैठक के अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा भी करेंगी। यह बैठक दो दिनों तक चलेगी, जिसमें राज्य सरकारों की वित्तीय जरूरतों और प्राथमिकताओं पर विचार किया जाएगा।

जीएसटी काउंसिल की यह बैठक आगामी बजट और आर्थिक नीतियों को लेकर कई संकेत दे सकती है, जिससे आम लोगों और व्यापारियों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News