Life and Health Insurance वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द आ सकता है बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नए साल 2025 में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) और हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) पर लगने वाले जीएसटी में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में 21-22 दिसंबर 2024 को राजस्थान में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक होने जा रही है। यह बैठक दो दिनों तक चलेगी, जिसमें पहले दिन वित्त मंत्री राज्यों के वित्त मंत्रियों से आगामी बजट पर सुझाव लेंगे और दूसरे दिन जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक होगी जिस दौरान लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी घटाने का निर्णय हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, जीएसटी काउंसिल टर्म इंश्योरेंस प्लान पर 18 प्रतिशत जीएसटी को खत्म करने पर सहमति दे सकती है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और उन लोगों के लिए जो 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं, उस पर जीएसटी समाप्त करने का प्रस्ताव है। एक अधिकारी ने बताया कि जीएसटी काउंसिल कुछ उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों को तर्कसंगत करने के साथ ही कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दरों को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने पर विचार कर सकती है। 

मंत्रियों के समूह ने टर्म इंश्योरेंस पर जीएसटी खत्म करने और 5 लाख रुपए तक के हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी को समाप्त करने का सुझाव दिया है। हालांकि, 5 लाख रुपए से अधिक प्रीमियम करने वाले हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी लागू रहेगा। इसके अतिरिक्त, जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्री समूह ने पैक्ड पीने का पानी, साइकिल, एक्सरसाइज नोटबुक्स, लग्जरी घड़ियों और जूतों पर जीएसटी रेट्स में बदलाव का सुझाव दिया है। इस बदलाव से सरकार को 22,000 करोड़ रुपए का राजस्व लाभ होगा। 

20 लीटर वाले पैक्ड पानी पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत और 10,000 रुपए से कम की साइकिल पर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत का प्रस्ताव है। एक्सरसाइज नोटबुक्स पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश भी की गई है, जबकि 15,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाले जूतों और 25,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाली घड़ियों पर जीएसटी को बढ़ाकर क्रमशः 28 प्रतिशत करने का सुझाव दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News