GST कटौती के बाद Creta, i20 और Venue पर मिल सकती है बड़ी छूट! क्या हो सकती है एक्सपेक्टेड प्राइस, देखिए

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय एक बड़ी खबर सुर्खियों में है। केंद्र सरकार जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) स्ट्रक्चर को आसान बनाने और टैक्स दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो छोटी और मिड-साइज कारों पर टैक्स का बोझ काफी कम हो सकता है। इसका सीधा असर कारों की कीमतों पर पड़ेगा और वाहन खरीदना पहले से सस्ता हो जाएगा।

दिवाली पर मिल सकती है राहत
अगर आप इस दिवाली Hyundai Creta, Venue, Exter या i20 जैसी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह बदलाव आपके लिए बड़ी राहत लेकर आ सकता है। टैक्स कटौती से इन कारों की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट आ सकती है। फिलहाल छोटी कारों पर 28% जीएसटी और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है। अगर सरकार इस दर को घटाकर 18% कर देती है, तो ग्राहकों को सीधा 10% की राहत मिलेगी। इसका असर सीधे-सीधे कार की ऑन-रोड कीमत पर दिखेगा।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए किसी कार की एक्स-फैक्ट्री कीमत ₹5 लाख है, तो मौजूदा टैक्स ढांचे में उसकी कीमत ₹6.45 लाख तक पहुंच जाती है। लेकिन नई टैक्स व्यवस्था लागू होने पर वही कार ₹5.90 लाख में उपलब्ध हो सकती है। यानी ग्राहक को लगभग ₹55,000 की बचत होगी।

किन कारों पर कितना फायदा?

Hyundai Exter 
शुरुआती कीमत: ₹5,99,900
मौजूदा टैक्स: ₹1,73,971
संभावित बचत: ₹59,990

Hyundai i20
कीमत: ₹7,50,900
टैक्स कटौती के बाद संभावित छूट: ₹75,000

Hyundai Venue 
कीमत: ₹7,94,100
नई टैक्स दरों से संभावित राहत: ₹79,400

Hyundai Creta 
शुरुआती कीमत: ₹11,10,900
संभावित बचत: ₹1,11,000

किसे होगा फायदा
सरकार के इस फैसले से खासतौर पर मिडिल क्लास ग्राहकों को फायदा मिलेगा जो सीमित बजट में कार खरीदने की सोच रहे हैं। हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कारों की कीमत में ₹60,000 से ₹80,000 तक की कटौती संभव है। अगर यह टैक्स सुधार लागू होता है, तो इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी और उपभोक्ताओं के लिए वाहन खरीदना कहीं अधिक सुलभ और किफायती हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News