कार लोन लेने से पहले ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें, वरना महंगी पड़ सकती है आपकी खुशी

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नई कार खरीदना हर किसी के लिए खुशी का मौका होता है, लेकिन जब यह खरीदारी लोन पर होती है, तो समझदारी बेहद जरूरी हो जाती है। छोटी EMI देखकर अक्सर असली खर्च का अंदाजा नहीं होता। असली लागत ब्याज, चार्ज और शर्तों में छिपी होती है। अगर बिना सही जानकारी के लोन लिया जाए, तो आज खुशी देने वाली कार कल परेशानी का सबब बन सकती है।

कार लोन लेने से पहले इन पांच अहम बातों को जानना जरूरी है:

पूरे पेमेंट पर ध्यान दें, सिर्फ ब्याज दर नहीं

लोग अक्सर लोन लेते समय केवल इंटरेस्ट रेट देखते हैं। लेकिन असली खर्च कुल पेमेंट में होता है। प्रोसेसिंग फीस, फाइल चार्ज, GST और अन्य चार्ज EMI में नहीं दिखते, लेकिन कुल लागत बढ़ा देते हैं। इसलिए पूछें कि टेन्योर में कुल कितने रुपये चुकाने होंगे। यही आंकड़ा बताएगा कि कार असल में कितनी महंगी पड़ रही है।

ज्यादा डाउन पेमेंट करें, लोन सस्ता होगा

जितना ज्यादा आप शुरुआती रकम के रूप में देंगे, उतना कम Principal बचेगा और EMI भी काबू में रहेगी। इससे कुल ब्याज कम होता है और आर्थिक दबाव भी घटता है। कोशिश करें कि सिर्फ मिनिमम डाउन पेमेंट पर न रुकें, बल्कि अपनी क्षमता के अनुसार ज्यादा दें।

लोन टेन्योर सोच समझकर तय करें

लंबा टेन्योर EMI को छोटा करता है, लेकिन कुल ब्याज बढ़ा देता है। वहीं शॉर्ट टर्म में EMI भारी हो सकती है, लेकिन ब्याज कम देना पड़ता है। केवल EMI देखकर टेन्योर तय न करें। अपनी मासिक आय, बाकी खर्च और बचत को ध्यान में रखते हुए बैलेंस बनाएं।

प्री-पेमेंट और फोरक्लोज़र शर्तें पढ़ें

भविष्य में लोन जल्दी चुकाने का मौका आ सकता है। ऐसे में बैंक अगर ज्यादा पेनल्टी ले, तो फायदा कम हो जाता है। लोन लेते समय प्री-पेमेंट या फोरक्लोज़र चार्ज कितने हैं, यह जरूर पूछें।

इंश्योरेंस और एक्स्ट्रा पैकेज में फंसने से बचें

कई बार शोरूम फाइनेंस के साथ महंगे इंश्योरेंस और एक्सेसरी पैकेज जोड़ देता है। EMI में दिखाकर असली कीमत छुपाई जाती है। आप चाहें तो इंश्योरेंस बाहर से सस्ता करवा सकते हैं और एक्सटेंडेड वारंटी या मेंटेनेंस पैक तभी लें जब सच में जरूरत हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News