दुल्हन ने डिमांड पूरी नहीं की तो बदल गया दूल्हे का मूड, फिर शादी के 25 दिन बाद ही दूसरी युवती के साथ...
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 10:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जब कोई लड़की शादी करती है तो वह अपने भविष्य के लिए हसीन सपने देखती है लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दुल्हन के साथ ऐसा हुआ कि उसके सारे सपने टूट गए। शादी के सिर्फ 25 दिन बाद ही उसके पति ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया। उसने अपनी पत्नी से एक ऐसी डिमांड की जो वह पूरी नहीं कर पाई जिसके बाद वह चुपके से दूसरी युवती को भगा लाया और उससे शादी भी कर ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दहेज की डिमांड बनी रिश्ते में दरार
यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है। एक 24 वर्षीय महिला ने गोंडा एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 2 जून को रंजीत तिवारी नाम के एक युवक से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद ही उसके पति ने उससे एक लाख रुपये और एक बाइक की डिमांड करनी शुरू कर दी।
दुल्हन का कहना है कि उसके पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे इतनी बड़ी रकम और बाइक दे सकें। इस वजह से वह अपने पति की यह मांग पूरी नहीं कर पाई। इसी बात को लेकर उसके ससुराल वाले लगातार उसे परेशान करने लगे।
फेरों के 25 दिन बाद की दूसरी शादी
पीड़िता ने बताया कि एक दिन अचानक उसका पति घर से गायब हो गया। शाम तक इंतजार करने के बाद पता चला कि वह पड़ोस के गांव की एक युवती को भगा लाया है। जब महिला ने इस बारे में पूछा तो उसे पता चला कि उसके पति और उस युवती ने 27 जून को चोरी-छिपे शादी भी कर ली है। यानी शादी के 25वें दिन ही दूल्हे ने दूसरी शादी कर ली। यह बात सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।
दुल्हन ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके ससुराल वाले अब उसे घर में नौकरानी की तरह रखना चाहते हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।