Vande Bharat Express: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इन राज्यों तक वंदे भारत में करें सफर, बुकिंग शुरू, जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दानापुर–जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कर दिया है। यह हाई-स्पीड ट्रेन विशेष रूप से पटना से सीमांचल और कोसी क्षेत्र की यात्रा को तेज, आधुनिक और आरामदायक बनाएगी। 17 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी और इसकी टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
ट्रेन का रूट और टाइमिंग
यह वंदे भारत एक्सप्रेस दानापुर से जोगबनी के बीच 453 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
ट्रेन नंबर 26302: दानापुर से शाम 5:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 26301: वापसी में जोगबनी से सुबह 3:25 बजे प्रस्थान कर दिन में 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन के मुख्य पड़ावों में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं।
किराया और सुविधाएं
रेलवे ने इस ट्रेन के लिए दो श्रेणियों में किराया तय किया है: चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव क्लास (EC)।
दानापुर से जोगबनी:
चेयर कार: ₹1320
एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹2375
अन्य स्टॉपेज: दानापुर से मुजफ्फरपुर के लिए चेयर कार का किराया ₹490 और एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹925 है। इसी तरह, अलग-अलग स्टेशनों के लिए किराया निर्धारित किया गया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है, जिसमें बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, आरामदायक सीटें और ऑन-बोर्ड सेवाएं शामिल हैं। यह ट्रेन सीमांचल और पटना के बीच व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाएगी, जिससे इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।