ममता बनर्जी को हाईकोर्ट से राहत, दुर्गा पूजा पंडालों को अब दे सकेंगी 28 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 01:46 PM (IST)

कोलकाताः  पश्चिम बंगाल में 28 हजार दुर्गा पूजा समितियों को 10-10 हजार रुपए देने मामले में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट से राहत मिली। हाईकोर्ट ने ममता सरकार के फैसले में हस्तक्षेप से करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि ममता सरकार के फैसले की आलोचना करने के लिए विधानसभा ही उचित जगह है, कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकता।
PunjabKesari
इससे पहले 5 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने ममता के फैसले पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी और पूछा था कि सरकार दुर्गा पूजा पंडालों को 28 करोड़ रुपए का चंदा किस फंड से दे रही हैं।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 10 सितंबर को ममता बनर्जी ने दुर्गा-पूजा आयोजित करने वाले पंडालों को 28 करोड़ रुपए बतौर उपहार देने की घोषणा की थी। राज्य सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल में 28 हजार पूजा पंडालों में से सभी को 10-10 हजार रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया था। कहा गया था कि इस पर आने वाला खर्च राज्य सरकार के विभिन्न विभाग उठाएंगे। वहीं, ममता के इस फैसले पर मुस्लिम संगठनों ने भी विरोध जताया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News