मेला देखने गए दादा-पोता संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 10:26 AM (IST)

मोहाली (राणा) : गांव बरियाली से एक  70 वर्षीय बुजुर्ग व उसका 12 साल का दोहता संदिग्ध परिस्थितियों से सात दिन से लापता है। पीड़ित परिवार ने इस संंबंधी पुलिस को शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की है। इस संबंधी बच्चे की मांं मीना ने बलौंगी थाने में दी शिकायत में बताया है कि वह गांव बरियाली में किराए के घर में रहती है और लोगों के घरों में रोटियां बनाने का काम करती है। उसका पति रिक्शा चलाने का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें से गुम हुआ बच्चा 12 साल का छानू भी शमिल है। 

उसके पिता दिल बहादुर भी उसके साथ ही रहते थे। वहीं, वह भी दिमागी तौर पर परेशान रहते है। उसने बताया कि उक्त लोग पहले भी घर से चले जाते थे। साथ ही एक दो दिन बाद वापस आ जाते थे। 13 नवम्बर को नाना दोहता दाऊं में मेले में गए थे। लेकिन उसके बाद वापस नहीं आए। उसने बताया कि छानू ने हरे रंग की टी शर्ट पहनी हुई थी। जबकि उसके पिता ने सफेद रंग का कुर्ता पजायमा पहना हुआ था। वहीं, वह झुक कर चलते थे। वहीं, दोनों हिंदी बोलते थे। पुलिस ने दोनों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News