18 सितंबर को हुए प्लेन क्रैश में मशहूर सिंगर की मौत, इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 01:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया जब संगीत की मधुर लहरियों में खोई हुई थी, तब एक बेहद दुखद खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया। ग्रैमी पुरस्कार विजेता और संगीत की दुनिया का चमकता सितारा ब्रेट जेम्स अब हमारे बीच नहीं रहे। एक दर्दनाक प्लेन हादसे में उनका असमय निधन हो गया। उनकी मौत की खबर ने इंडस्ट्री ही नहीं, दुनियाभर के फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है।

18 सितंबर 2025 की दोपहर को एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट ने नैशविले के जॉन सी. ट्यून एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस विमान में ब्रेट जेम्स समेत तीन लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद यह प्लेन अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना राज्य के फ्रैंकलिन इलाके में एक प्राथमिक स्कूल के पास खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि प्लेन क्रैश होते ही उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंची राहत टीम ने पुष्टि की कि इस हादसे में विमान में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि जिस स्कूल के पास यह हादसा हुआ, वहां मौजूद बच्चों और शिक्षकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

संगीत में ब्रेट जेम्स की उपलब्धियां
ब्रेट जेम्स ना सिर्फ एक बेहतरीन गायक थे, बल्कि वो एक कमाल के गीतकार भी थे। 2000 और 2010 के दशक में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को कई आइकोनिक गाने दिए। उनके द्वारा लिखे गए कुछ यादगार गानों में शामिल हैं:
-Jesus, Take the Wheel – जिसे कैरी अंडरवुड ने गाया और जिसने 2007 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में 'बेस्ट कंट्री सॉन्ग' का खिताब जीता।
-Cowboy
-When the Sun Goes Down – ये सभी गाने चार्टबस्टर साबित हुए और लंबे समय तक लोगों की जुबान पर छाए रहे।

अपने करियर में ब्रेट जेम्स ने 500 से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए थे, जिनमें से 27 गानों ने टॉप चार्ट्स पर जगह बनाई थी। उनके गानों ने सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि कई अन्य कलाकारों को भी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक खास मुकाम दिलाया।

इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर
ब्रेट जेम्स के निधन की खबर के बाद से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। संगीतकारों, गायकों, राइटर्स और प्रशंसकों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें 'म्यूजिकल लीजेंड' करार दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News