विदेशों में खालिस्तानी गतिविधियों पर सरकारों को खतरे के बारे में किया गया आगाह : विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 12:07 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में खालिस्तानी तत्वों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों की खबरों के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संबंधित सरकारों के साथ करीबी संपर्क में है और अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए उनसे कदम उठाने को कहा गया है। 

खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियों और विदेश में भारतीय मिशनों को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय राजनयिक मिशन परिसरों और उसके कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित देश की सरकार की होती है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी विरोध प्रदर्शन या धरना होते हैं या कोई सूचना मिलने पर हम अपने परिसरों और इसके कर्मियों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के बारे में कहते हैं।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक विदेशों में कुछ तत्वों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों की बात है..., हम संबंधित सरकारों के करीबी संपर्क में हैं और उन्हें संभावित खतरे के बारे में, अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया है और उनसे कदम उठाने का भी आग्रह किया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News