''गोविंदा सिर्फ मेरा है, हमें कोई अलग नहीं कर सकता'', तलाक की खबरों पर सुनीता का बयान

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 02:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मीडिया में तलाक की अफवाह के बीच, अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बुधवार को कहा कि वे पूरी तरह साथ हैं और कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता। मुंबई में अपने घर पर गणेश चतुर्थी समारोह में, इस जोड़े ने मैचिंग मैरून भारतीय परिधान पहन रखे थे। 

सुनीता ने इस मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘क्या आज हम इस तरह इतने करीब देखकर मीडिया को तमाचा नहीं लगा है? अगर कुछ गड़बड़ होती, तो क्या हम इतने करीब होते? हमारे बीच दूरियां आ जातीं। कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता... मेरा गोविंदा सिर्फ़ मेरा है और किसी और का नहीं। जब तक हम कुछ न कहें, कृपया कुछ भी न लिखें।'' 

पिछले हफ्ते एक खबर में दावा किया गया था कि सुनीता ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा कुटुंब अदालत में व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी दी थी। गोविंदा के मैनेजर ने इसे ‘पुरानी खबर' बताकर खारिज कर दिया और कहा कि यह जोड़ा साथ है। 

अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने पूर्व में मीडिया को बताया था, ‘‘यह वही पुरानी खबर है जो छह-सात महीने पहले आई थी। सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। अब सब कुछ सुलझ रहा है। एक-दो हफ्ते में सबको खबर मिल जाएगी।'' इस साल फरवरी में सुनीता द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद कि वे अलग-अलग घरों में रह रहे हैं, उनके तलाक की अफवाहें शुरू हो गईं। दंपति के दो बच्चे हैं - बेटा यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News