त्योहारों पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला: दशहरा, दीपावली और छठ पर किराए में मिलेगी भारी छूट
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दशहरे, दीपावली, छठ और होली जैसे बड़े त्योहारों पर घर आने वाले बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों और कामगारों के लिए बस किराए में भारी छूट देने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की राशि मंजूर की है।
कम किराए में होगा सफर
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि इस विशेष योजना के तहत, दुर्गापूजा, दीपावली, छठ और होली के दौरान लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर चलने वाली डीलक्स नॉन-एसी, डीलक्स एसी और डीलक्स स्लीपर एसी बसों के किराए में यात्रियों को राहत दी जाएगी। यह छूट खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो बिहार से बाहर रहकर काम करते हैं और त्योहारों पर अपने घर लौटना चाहते हैं।
कैसे मिलेगी छूट?
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इस योजना के लिए 24.06 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित किया था। चूंकि मौजूदा बजट में सिर्फ 10 करोड़ रुपये का ही प्रावधान था, इसलिए बाकी की राशि बिहार आकस्मिकता निधि से उपलब्ध कराई जाएगी।
डिप्टी सीएम चौधरी ने बताया कि यह फैसला डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की बिहार और बिहार से बाहर रहने वाले लोगों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कदम हाल ही में रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन के निर्णय के बाद लिया गया है, जिससे यात्रियों को त्योहारों पर घर जाने में और भी सुविधा मिलेगी।