सॉफ्ट पॉ''र्न कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, बैन किए गए ये वेबसाइट्स और ऐप

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने उल्लू ऐप (Ullu App), ALTT, देसीफ्लिक्स (DesiFlix) और बिग शॉट्स (Big Shots) जैसे कई मोबाइल एप्लीकेशन और उनसे जुड़ी वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम ऐसे कंटेंट के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है, जिसे अश्लील या आपत्तिजनक माना जाता है।

PunjabKesari

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को जारी किए निर्देश

इस बारे में केंद्र सरकार ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे देशभर में ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट को दिखाने वाली 25 वेबसाइट्स को तुरंत ब्लॉक करें। सरकार का यह फैसला युवाओं और बच्चों पर ऐसे कंटेंट के संभावित बुरे प्रभावों को देखते हुए लिया गया है। यह कार्रवाई दर्शाता है कि सरकार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा रहे कंटेंट को लेकर गंभीर है और देश में अश्लीलता फैलाने वाले ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News