PM मोदी के त्वरित एक्शन से दिल्ली आया कुवैत अग्निकांड पीड़ितों का शव

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 09:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों में से 14 के शव लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोच्चि से दिल्ली पहुंचा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन 45 शवों को लेकर सी-130जे विमान सुबह 10.30 बजे कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित केंद्रीय और राज्य के मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर 31 शव प्राप्त किये।

केरल हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने बताया कि शेष 14 शव को कोच्चि से घरेलू उड़ान वाले उसी विमान से दिल्ली भेजा गया। विमान के राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के दौरान नवनिर्वाचित सांसदों योगेन्द्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत मौजूद रहे। भारतीय वायुसेना के विशेष विमान ने शुक्रवार सुबह कुवैत से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी। कुवैत के मंगाफ में बुधवार को सात मंजिला इमारत में लगी आग में कम से कम 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गये थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News