कट्टरपंथ रोकने संबंधी शिविरों पर केंद्र सरकार स्पष्ट करे अपना रुख : येचुरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 06:31 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी केंद्र सरकार से भारत में कट्टरपंथ को रोकने के लिए चलाए जा रहे शिविरों पर अपना रुख स्पष्ट करने की रविवार को मांग की। उन्होंने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के खुलासे को “चौंकाने वाला' बताया कि देश में कट्टरपंथ को रोकने के लिए शिविर चलाए जा रहे हैं। 

सीडीएस ने कहा था कि मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ से मुक्त करने की जरूरत है और खास तौर पर कश्मीर में ऐसा करने की आवश्यकता है। येचुरी ने कहा, “सेना के कमांडर घरेलू राजनीति में घुस रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे शिविर पहले से ही मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News