साइबर स्कैम के खिलाफ सरकार का सख्त कदम, इन लोगों को जारी नहीं होगा सिम कार्ड
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मोबाइल पर लगातार बढ़ रहे स्कैम और फ्रॉड्स को लेकर सरकार कुछ महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने टेलीकॉम नियमों में बदलाव किए हैं। सरकार ने उन लोगों की लिस्ट बनाई है, जिनके नाम पर सिम कार्ड जारी नहीं होगा।
हाल ही में सरकार द्वारा सिम कार्ड जारी करने के लिए ईकेवाईसी वेरिफिकेशन को ज़रुरी बना दिया गया है। इसके बिना सिम कॉर्ड जारी नहीं होंगे। सरकार ने साइबर धोखाधड़ी और सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस जरूरी कदम को उठाया है। सरकार अपने इस कदम से उन लोगों पर लगाम लगाना चाहती थी, जो दूसरे के नाम पर सिम कार्ड जारी करवाकर उस नंबर का दुरुपयोग करते हैं।
साइबर अपराध करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिस वजह से दूरसंचार विभाग ने इन्हें लेकर एक ब्लैकलिस्ट तैयार करनी शुरु की है। दूसरी ओर विभाग ने तहत सिम कार्ड नियम के तहत फर्जी कॉल्स और SMS करने वाले लाखों मोबाइल नंबर को भी बंद कर दिया है।
विभाग द्वारा सबसे पहले ब्लैकलिस्ट वालों के सिम ब्लॉक किए जाएंगे। उनके नाम पर 3 साल तक कोई नया सिम कार्ड जारी नहीं होगा। एक्शन लेने से पहले सरकार ऐसे लोगों को एक नोटिस भी भेजेगी और 7 दिनों में उसका जबान देना होगा।