QR कोड स्कैन करने वाले हो जाएं सावधान! हो सकता है बड़ा स्कैम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क. आजकल डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ गया है। पेट्रोल पंप से लेकर रेस्टोरेंट तक लोग कैश की जगह UPI से पेमेंट कर रहे हैं। यह पेमेंट करना बहुत आसान है और इसमें कैश रखने की जरूरत भी नहीं होती। हालांकि, इस आसान तरीके के साथ कुछ जोखिम भी जुड़ें हैं। हाल ही में एक नया फ्रॉड सामने आया है, जो QR कोड स्कैन करने के दौरान हो सकता है। इस स्कैम में ठग असली QR कोड की जगह नकली QR कोड स्कैन करवा लेते हैं, जिससे आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

QR कोड के जरिए कैसे होता है स्कैम?

QR कोड स्कैन करते समय अगर आप बिना ध्यान दिए कोई कोड स्कैन करते हैं तो ठग इसका फायदा उठा सकते हैं, जालसाज असली QR कोड के बदले नकली QR कोड बना लेते हैं और फिर लोगों से उसे स्कैन करवा लेते हैं, जब आप उस कोड को स्कैन करते हैं, तो आपको यह लगता है कि आप किसी पेमेंट को करने वाले हैं, लेकिन असल में आप एक हानिकारक लिंक या मालवेयर वाली फाइल को डाउनलोड कर रहे होते हैं।

एक बार लिंक या कोड स्कैन होने के बाद हैकर आपके फोन में प्रोग्राम इंस्टॉल कर सकते हैं और आपके निजी डेटा जैसे बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा सकते हैं। इसके बाद वह कुछ ही सेकंड्स में आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। हाल ही में पुणे में एक पुलिसकर्मी के साथ ऐसा ही एक स्कैम हुआ था, जिसमें उसके लाखों रुपए उड़ गए थे।

कैसे रहें सुरक्षित?

सावधानी से स्कैन करें: QR कोड स्कैन करने से पहले रिसीवर का नाम और अन्य जानकारी सत्यापित करें। सुनिश्चित करें कि आप जिस स्थान या व्यक्ति से QR कोड स्कैन कर रहे हैं। वह भरोसेमंद हो।

ध्यान से करें डिजिटल ट्रांजेक्शन: किसी भी डिजिटल ट्रांजेक्शन को जल्दबाजी में न करें। हर लिंक और प्लेटफॉर्म को अच्छे से वेरिफाई करने के बाद ही पेमेंट करें।

केवल आधिकारिक ऐप्स का करें इस्तेमाल: डिजिटल पेमेंट के लिए हमेशा आधिकारिक ऐप्स का ही इस्तेमाल करें। इन ऐप्स को केवल गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर जैसे विश्वसनीय स्टोर्स से ही डाउनलोड करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News