महबूबा मुफ्ती से खाली करवाया गया सरकारी आवास, बहन के घर चली गई पीडीपी अध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 03:21 PM (IST)

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वीरवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में उन्हें प्रदान किया गया सरकारी आवास खाली कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने उन्हें एक हफ्ते से अधिक समय पहले आवास खाली करने के लिए कहा था। अधिकारियों ने कहा कि मुफ्ती उन आठ पूर्व विधायकों में से एक थीं जिन्हें नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने सुबह बंगले से अपना सामान उठा लिया। 

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण कश्मीर की सांसद ने परिसर खाली करने से पहले अपना बकाया किराया भी चुकाया। अधिकारियों के मुताबिक, वह अपनी बहन के घर चली गई हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने उनके राजनीतिक कद को देखते हुए आवास की जगह को असुरक्षित करार दिया है। इससे पहले मुफ्ती ने अधिकारियों से नोटिस मिलने के बाद यहां गुपकर इलाके में स्थित अपना उच्च सुरक्षा वाला आधिकारिक बंगला खाली कर दिया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News