EC को सरकार का जवाब- NaMo टीवी एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म, इजाजत की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले नमो टीवी सवालों में घिर गया है। इस चैनल के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नोटिस पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जवाब दिया है। मंत्रालय के अनुसार डीटीएच सेवा प्रदाताओं द्वारा शुरू किया गया एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म है जिसके लिए सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं। 
PunjabKesari

एक सूत्र के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि नमो टीवी नियमित चैनल नहीं है और यह स्वीकृत चैनलों की आधिकारिक सूची में नहीं आता। मंत्रालय ने चुनाव आयोग को बताया कि मौजूदा नियमों के अनुसार इस तरह के विज्ञापन प्लेटफॉर्म चलाने के लिए उससे किसी मंजूरी की जरूरत नहीं है। 

PunjabKesari

बता दें कि आयोग ने मंगलवार को नोटिस जारी कर मंत्रालय से नमो टीवी की रिपोर्ट मांगी थी। मंत्रालय से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले नमो टीवी की अचानक लॉन्चिंग कैसे हो गई। दरअसल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि आचार संहिता लगने के बाद भी कैसे किसी राजनीतिक पार्टी के समर्थन वाले टीवी को प्रसारण की अनुमति दी जा सकती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News