खून चढ़ाने के बाद लड़की HIV पॉजिटिव पाई गई, जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 02:27 PM (IST)

तिरवनंतपुरम : केरल सरकार ने आज विशेषज्ञों की एक टीम को उस शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं जिसमें रक्त कैंसर से पीड़ित नौ वर्षीय एक बच्ची को यहां क्षेत्रीय कैंसर केंद्र में खून चढ़ाया गया जिसके बाद वह एचआईवी से संक्रमित हो गई। बच्ची के पिता की शिकायत पर गंभीरता से विचार करते हुए, स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलेजा ने मामले की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा की संयुक्त निदेशक (डीएमई) डॉ श्रीकुमारी की अध्यक्षता में एक पैनल के गठन का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि समिति को तत्काल जांच के बाद एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।


साथ ही उन्होंने कहा कि बच्ची के आगे के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी। पुलिस के मुताबिक, बच्ची का इलाज अलापुझा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां से उसे आगे के इलाज के लिए आरसीसी भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी विभिन्न जांच करवाई जिसमें खून की जांच भी शामिल थी जिससे पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News