हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए सरकार ने 24X7 हेल्पलाइन शुरू की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 09:07 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए मंगलवार को चौबीस घंटे चालू रहने वाली हेल्पलाइन शुरू की। राष्ट्रीय महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर- 7827170170 का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को पुलिस, अस्पतालों, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरणों और मनोवैज्ञानिक सेवाओं जैसी उपयुक्त सुविधाओं तक पहुंच प्रदान कर उन्हें ऑनलाइन सहायता प्रदान करना है। 

हेल्पलाइन का उद्घाटन करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह डिजिटल हेल्पलाइन महिलाओं को संदेश देती है कि जब भी उन्हें जरूरत होगी, उनकी सरकार और उनका आयोग उनके साथ खड़ा रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News