ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा से बच रही है सरकार : कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए कि वह ज्वलंत मुद्दों के प्रति संवेदनशील नहीं है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसने कई बार संसद में इन मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि ज्वलंत सामाजिक समस्याओं से जुड़े कई मुद्दे हैं जिन्हें विपक्षी दल दोनों सदनों में उठाना चाहते हैं। विभिन्न दलों ने इसके लिए नोटिस भी दिए हैं लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। संसद दो सप्ताह से शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और इसे सुचारू ढंग से चलाते रहने के लिए विपक्ष की मांगों पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि देश में हिंसा, भय और खौफ का माहौल है और भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या किए जाने की घटनाएं देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही हैं। अर्थव्यवस्था की स्थिति अत्यधिक गड़बड़ा गई है। रोजगार, निर्यात और निवेश की स्थिति बहुत खराब है। विपक्ष ने इनमें कई मुद्दों पर चर्चा कराने का नोटिस दिया है और संसद के सुचारू संचालन के लिए उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार देश के समक्ष मौजूद मुद्दों को लेकर गंभीर और संवेदनशील नहीं है इसलिए वह इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि संसद सिर्फ सरकारी कामकाज पूरा करने तक सीमित नहीं रह सकती है और उसे समाज के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर ध्यान देना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News