सरकार ने पेश किया BHIM 2.0 ऐप, मिलेंगी ये सुविधाएं

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भीम 2.0 समेत नई पहल और कार्यक्रमों की सोमवार को घोषणा की। भीम 2.0 में अतिरिक्त भाषाओं के साथ लेन-देन सीमा बढ़ाने समेत अन्य सुविधाएं दी गयी हैं। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एमईआईटीवाई स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन में स्टार्टअप हब पोर्टल और इंडियन साफ्टवेयर प्रोडक्ट रजिस्ट्री भी शुरू की।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित यूपीआई आधारित भुगतान मंच है। इसकी शुरूआत दिसंबर 2016 में हुई। इसके जरिये वास्तविक समय में कोष का हस्तांतरण होता है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भीम एप को और उपयोगी और प्रभावी बनाने के लिये इसमें नई चीजें जोड़ी गयी हैं। इसमें लेन-देन सीमा बढ़ाया जाना, कई बैंक खातों को जोड़ा, दुकानदारों से पेशकश, आईपीओ के लिये आवेदन का विकल्प, धन उपहार देना आदि शामिल हैं....।'' भीम का नया संस्करण मौजूदा 13 भाषाओं के अलावा तीन अतिरिक्त भाषाओं कोंकणी, भोजपुरी और हरियाणवी में भी उपलब्ध होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News