राफेल विवाद :सरकार ने रक्षा मंत्रालय के दो वित्त अधिकारियों का किया तबादला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली: राफेल विवाद के बीच सरकार ने रक्षा मंत्रालय में वित्त विभाग संभाल रहे दो अधिकारियों का दूसरे विभाग में तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों की नियुक्ति कुछ महीने पहले ही सरकार की और से की गई थी। इन दो अधिकारियों में मधुलिका सुकुल और उनके पति प्रशांत का नाम शामिल है। अब इनकी पोस्टिंग दूसरे विभाग में कर दी गई है।

मधुलिका सुकुल, जिन्होंने अगस्त में FADS के रूप में पदभार संभाला था, को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि उनके पति प्रशांत को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) में नियुक्त किया गया है। वे आईडीएएस के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं और इससे पहले विभिन्न मंत्रालयों में अपनी सेवा दे चुके हैं। इनके ट्रांसफर के बाद 1984 बैच के लेखा सेवा अधिकारी गार्गी कौल रक्षा मंत्रालय का वित्त विभाग संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अलावा  मोदी सरकार सहयोगी शिवसेना ने भी  राफेल सौदे पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी का आरोप है कि मोदी सरकार ने राफेल फाइटर प्लेन की कीमत नहीं बता रही है क्योंकि सरकार ने एक प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News