सरकार ने बढ़ाई FAME II योजना की डेट, financial outlay को 1,500 करोड़ रुपये तक बढ़ाया
punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 01:39 PM (IST)
ऑटो डेस्क: भारी उद्योग मंत्रालय ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME) योजना के दूसरे चरण के लिए financial outlay को 1,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया है। FAME II योजना 2019 में शुरू की गई थी और यह 2022 में समाप्त होनी थी लेकिन इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक कर दिया गया है।
इस स्कीम का मकसद10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 5 लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया, 55,000 इलेक्ट्रिक पेसेंजर कारें और 7, 0000 इलेक्ट्रिक बसों का समर्थन करना था। इससे पहले भी 31 जनवरी तक इस योजना के तहत 13.41 लाख ईवी की बिक्री पर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को कुल 5,790 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई थी।
सरकार ने कहा कि FAME II एक "फंड और अवधि-सीमित योजना" है। योजना के तहत सब्सिडी 31 मार्च तक या धन उपलब्ध होने तक, जो भी पहले हो, बेचे गए वाहनों के लिए पात्र होगी।पिछले हफ्ते पेश अंतरिम बजट में सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए FAME योजना के लिए 2,671 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। फिलहाल इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इसके बारे में सरकार ने कोई ऐलान नही किया है।