‘नोटबंदी पर सरकार ने ऐसा फौलादी किला बनाया जिसे बाहुबली भी न तोड़ पाए’

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 08:59 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग (सी.आई.सी.) ने कहा है कि नोटबंदी से जुड़े हर सरकारी विभाग का कर्तव्य है कि वह इस बड़े कदम के पीछे के सभी प्रासंगिक तथ्यों एवं कारणों की जानकारी दे। सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी पर ऐसा फौलादी किला बनाया जिसे बाहुबली भी न तोड़ पाए। आचार्युलु ने नोटबंदी के निर्णय को लेकर सूचना के अभाव पर पारदर्शिता पैनल की ओर से संभवत: पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा कि सूचना को रोके रखने से अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर शंकाएं पैदा होंगी।

उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कानून के शासन में और एक लोकतांत्रिक देश में नोटबंदी जैसे सार्वजनिक मामले के चारों ओर लोहे के ऐसे किले बनाने के नजरिए को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है जिन्हें ‘बाहुबली’ भी नहीं तोड़ पाए।’’ यह बयान ऐसे समय में महत्व रखता है जब प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी के पीछे के कारणों संबंधी जानकारी मांगने वाली आर.टी.आई. याचिकाओं को खारिज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News