रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर सरकार का रुख अस्वीकार्य: थरूर

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली: म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध प्रवासी और सुरक्षा के लिए खतरा मानने के केन्द्र के रवैये को खारिज करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से इन्हें शरण देने के लिए एक कानून बनाने का आग्रह किया। थरूर ने कहा कि भारत का हजारों वर्षाें का इतिहास रहा है कि जिसने भी यहां आकर शरण मांगी उसे आश्रय दिया गया और केन्द्र सरकार को इस पंरपरा से भागना नहीं चाहिए।

गौरतलब है कि यह मामला उच्चतम न्यायालय पहुंच चुका है और शीर्ष न्यायालय में दिए हलफनामे में केन्द्र सरकार ने साफ कहा है कि रोहिंग्या मुसलमान अवैध प्रवासी हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत में ऐसा कोई कानून ही नहीं है जो यह तय करे कि कौन शरणार्थी है और कौन शरणार्थी नहीं है तो आप किस आधार पर कह सकते हैं कि म्यांमार से आने वाले रोङ्क्षहग्या मुसलमानों को शरणार्थी का दर्जा नहीं दिया जा सकता है सिर्फ इसलिए कि उन्होंने उपयुक्त प्रकिया का पालन नहीं किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News