दोस्त की पत्नी पर रखता था गंदी नजर, नौकरी का झांसा देकर लगातार बनाता रहा शारीरिक संबंध, इतना ही नहीं फिर उसने...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी दोस्ती का गलत फायदा उठाया। उसने अपने दोस्त की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ न सिर्फ शारीरिक संबंध बनाए बल्कि उसके मायके की जमीन बेचकर मिले 28 लाख रुपये भी हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सरकारी नौकरी के नाम पर यौन शोषण
पुलिस के अनुसार यह घटना जंगलभूषण टोला की है। आरोपी अजय निषाद (22) अपने दोस्त के घर अक्सर आता-जाता था। इसी दौरान उसने दोस्त की पत्नी को झांसा दिया कि वह उसे सफाई कर्मी की सरकारी नौकरी लगवा देगा। नौकरी का लालच देकर उसने महिला से नजदीकी बढ़ाई और फिर उसका यौन शोषण करता रहा।
यह भी पढ़ें: 56 साल की Girlfriend और 33 का BF, सुनसान जगह पर लिजाकर पिलाई शराब और फिर उसके...
जमीन बिकवाकर 28 लाख रुपये हड़पे
आरोपी अजय ने महिला के मायके कुशीनगर जिले के सेमली गांव में स्थित उसकी जमीन भी बिकवा दी। जमीन बेचने के बाद मिले 28 लाख रुपये को उसने महिला को बैंक ले जाकर नए खाते में जमा करा दिया।
➤ धोखे का तरीका: अजय ने चालाकी से उस नए खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया और फिर यूपीआई बनाकर सारे रुपये निकाल लिए।
यह भी पढ़ें: बहला-फुसलाकर स्कूल में बुलाकर जबरदस्ती पिलाई शराब, फिर हैवान प्रेमी और उसके चार दोस्तों ने बारी-बारी से...
➤ एटीएम पर भी कब्जा: उसने महिला का एटीएम कार्ड भी अपने पास रख लिया।
जब महिला 1 अगस्त को बैंक पहुंची तो उसे इस धोखाधड़ी का पता चला। महिला का आरोप है कि जब उसने अजय से रुपये वापस मांगे तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने 21 अगस्त को पिपराइच थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को अजय को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।