महाराष्ट्र चुनाव: BJP नेता से बातचीत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल शेट्टी ने बोरीवली से वापस लिया नामांकन

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 10:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र भाजपा नेता गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के कुछ दिनों के बाद ही आज अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। बता दें कि मुंबई उत्तर से दो बार लोकसभा सांसद रहे शेट्टी ने 29 अक्टूबर को बोरीवली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था, क्योंकि भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की चौथी सूची में उनका नाम नहीं था।

मीडिया से बात करते हुए शेट्टी ने कहा, "मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मैं पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नहीं हूं। मैं भाजपा पार्टी कभी नहीं छोड़ूंगा। भाजपा में कुछ लोग इसके खिलाफ हैं। मैं उन लोगों के खिलाफ लड़ रहा हूं।"

वहीं पार्टी ने मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह बोरीवली सीट से मुंबई इकाई के महासचिव संजय उपाध्याय को मैदान में उतारा है। जिसको लेकर इस फैसले के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से एक प्रतिनिधि की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News