Google ने शुरू की Ola जैसी सर्विस, लोगों को मिलेगा ये शानदार फायदा

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: Google ने Google Maps में Ola जैसे फीचर की शुरुआत करते हुए सोमवार को एक नया फीचर लाने की घोषणा की, जिसके तहत दिल्ली में यात्रियों को मैप पर 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट' मोड में ऑटो रिक्शा भी दिखेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज से (सोमवार) दिल्ली के लोग गूगल मैप पर एक और सार्वजनिक परिवहन ऑटोरिक्शा के रास्ते देखने में सक्षम होंगे।

एंड्राइड फोनों पर ही मिलेगी यह सुविधा
इस परिवहन विकल्प का चुनाव करने के साथ ही यात्री ना सिर्फ ऑटो रिक्शा से जुड़े मार्ग देख सकेंगे बल्कि उन्हें उतनी दूरी का अनुमानित किराया भी पता चल सकेगा।’’ बयान में कहा गया है कि ऑटोरिक्शा का संभावित किराया दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा साझा किए गए आधिकारिक किराया प्रणाली के अनुरूप होगा। यह सुविधा एंड्राइड फोनों पर ही मिलेगी। इस फीचर का लाभ उठाने के लिए 'गूगल मैप्स' को अपडेट करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News