रेल यातायात मथुरा-दिल्ली के बीच पूरी तरह से बाधित, कुछ ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें पूरी सूची

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मथुरा में शुक्रवार देर रात को भूतेश्वर वृंदावन के बीच चलने वाली मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी दिल्ली से आगरा आ रही थी। इस दुर्घटना की वजह से मथुरा और दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम वहां पहुंची और उन्होंने ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम शुरू किया।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने कहा कि यह ट्रेन राजस्थान से गाजियाबाद जा रही थी। मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच बीती रात 11 बजकर 32 बजे ये हादसा हुआ।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

1. ट्रेन नंबर 04419 मथुरा-गाजियाबाद

2.गाड़ी संख्या 04496 पलवल-आगरा छावनी।

3. ट्रेन नंबर 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन - निजामुद्दीन

4. ट्रेन नंबर 12050 निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन

5. ट्रेन संख्या 12280 नई दिल्ली - ग्वालियर

6. ट्रेन नंबर 12060 निजामुद्दीन-कोटा

7. ट्रेन नंबर 12279 ग्वालियर-नई दिल्ली

8. ट्रेन नंबर 12059 कोटा-निजामुद्दीन

9. ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति स्टेशन - नई दिल्ली

10.ट्रेन नंबर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News