बेरोजगार के लिए खुशखबरी, निकली हैं 85,000 नौकरियां

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली:आजादी की 70वीं सालगिरह के मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने करीब 85,000 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक हम 27,660 पदों पर भर्तियां कर चुके हैं और इसके अलावा 84,876 पदों पर भर्ती के लिए कदम उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन के दौरान हमने वादा किया गया था कि 1 लाख नई नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन अब 1.12 लाख से अधिक भर्तियां करने जा रहे हैं।

वर्ल्ड इंडस्ट्रियल फोरम कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी 
जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर राव ने ऐतिहासिक गोलकुंडा किले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इस मौके पर बताया कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ‘वर्ल्ड इंडस्ट्रियल फोरम’ कार्यक्रम में हिसा लेंगेे जो 28 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। यह कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन दुनिया भर के उद्योगपतियों को अपने विचारों का आदान-प्रदान करने का एक प्लेटफार्म देगा और इच्छुक उद्यमियों को मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 1,01,722 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है। 4,118 नए उद्योगों को इंडस्ट्रियल क्लियरेंस और 2.90 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लाइसेंस दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News