यात्रियों के लिए खुशखबरी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, सफर होगा आसान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रेलवे बोर्ड की ओर से होली त्योहार को देखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। होली त्योहार के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। यात्रियों को सहूलियत देने के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। बड़े शहरों से यात्रियों के आने का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन दो मार्च से किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन की ओर से पांच से 26 मार्च तक छपरा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन का संचालन कराया जाएगा। यह ट्रेन छपरा से चलकर गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते आनंद विहार दिल्ली तक जाएगी। होली त्योहार के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। बड़े शहरों से यात्रियों के आने का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन दो मार्च से किया जा रहा है।
छह से 28 मार्च तक मऊ-अंबाला कैंट साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली जंक्शन ,दिल्ली, सोनीपत, पानीपत के रास्ते अंबाला कैंट तक जाएगी। ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं। 7 मार्च से चंडीगढ़-गोरखपुर व नई दिल्ली-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। ये सभी ट्रेनें बस्ती के रास्ते जाएं रेलवे समय सारिणी के अनुसार, मंगलवार को बस्ती के रास्ते जाने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पहुंची। जबकि बाघ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही। यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन को लेकर हुई। क्योंकि पैसेंजर ट्रेन का बस्ती स्टेशन पर सुबह 8:02 बजे पहुंचने का समय है और चार घंटे लेट होने के कारण दोपहर करीब 12 बजे पहुंची। लोहित एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रही। रेलवे प्रशासन की ओर से आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को मार्ग को परिवर्तित करते हुए गोरखपुर, बढ़नी, गोंडा के रास्ते चलाया गया। यह ट्रेन 10 और 11 मार्च को भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ऐसे में आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन बस्ती रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी।